शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Wild elephant damages around 100 houses in Siliguri
Written By
Last Modified: जलपाईगुड़ी , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (11:45 IST)

सिलिगुड़ी में जंगली हाथी ने मचाई तबाही

सिलिगुड़ी में जंगली हाथी ने मचाई तबाही - Wild elephant damages around 100 houses in Siliguri
जलपाईगुड़ी। बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलिगुड़ी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया। हाथी के डर से इलाके में दहशत फैल गई और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।
 
पुलिस ने बताया कि सिलिगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया। सुत्रों के अनुसार इलाके में लगभग 100 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

लोगों ने डर से इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और वन कर्मी हाथी को जंगल की तरफ ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लोगों से कहा कि वे दहशत में नहीं आएं।
 
वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी को बेहोश करने की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन अभी हाथी बेहोश नहीं हुआ है। इस बीच, हाथी ने घरों की दीवारों और खंभों को क्षति पहुंचाई।
 
बैकुंठपुर के फारेस्ट रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि हाथी ने पांच से छह मकानों को क्षति पहुंचाई है। अब हाथी शहर के अशीगढ़ इलाके में है। यह भी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। (भाषा)