• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं तक कक्षा में 'फेल नहीं करने' की नीति खत्म
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (08:15 IST)

पश्चिम बंगाल में अब 10वीं तक कक्षा में 'फेल नहीं करने' की नीति खत्म

West Bengal Government | पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं तक कक्षा में 'फेल नहीं करने' की नीति खत्म
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार 5वीं और 8वीं कक्षा में 'उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण' की नीति को फिर बहाल करने की तैयारी कर रही है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है। इस बीच राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार 10वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति खत्म करने के पक्ष में है।
 
चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने चूंकि 5वीं और 8वीं कक्षा में ही 'उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण' नीति को लागू करने की अनुशंसा की है इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल इस नीति को इन दोनों कक्षाओं में ही लागू करने का फैसला किया है।
पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 5वीं एवं 8वीं कक्षा में 'उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण' नीति लाना बेहतर है। हम केंद्र सरकार के निर्देशों से परे जाकर 5वीं से 10वीं कक्षा तक इस व्यवस्था का विस्तार नहीं कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि छात्रों को 6ठी और 9वीं कक्षा में जाने के लिए परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि अनुत्तीर्ण छात्रों को विशेष कोचिंग दी जाएगी और उन्हें 2 महीने बाद दूसरा मौका दिया जाएगा। (सांकेतिक चित्र)