गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal BJP Rath Yatra
Written By
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 10 नवंबर 2018 (20:01 IST)

भाजपा नेता का विवादास्पद बयान, 'रथयात्रा' रोकने वाले कुचले जाएंगे

भाजपा नेता का विवादास्पद बयान, 'रथयात्रा' रोकने वाले कुचले जाएंगे - West Bengal BJP Rath Yatra
कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की एक वरिष्ठ महिला नेता ने शनिवार को कहा कि वे लोग जो राज्य में पार्टी की निर्धारित 'रथयात्रा' को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, वे 'रथ के पहियों के नीचे कुचल जाएंगे।'
 
 
राज्य की महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने भी कहा कि यह 'यात्रा' राज्य में लोकतंत्र बहाली के मकसद से आयोजित की जा रही है। वे मालदा जिले में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। 
 
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन 3 'रथयात्राओं' की शुरुआत करेंगे। राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों को समेटने वाली ये यात्राएं 5, 7 और 9 दिसंबर को होंगी। यात्रा की समाप्ति पर पार्टी कोलकाता में एक व्यापक रैली आयोजित करेगी जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधित करने की संभावना है।
 
चटर्जी ने कहा कि रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बहाली है। हमने इससे पहले भी कहा है कि 'रथयात्रा' को रोकने की कोशिश करने वाले वालों के सिर रथ के पहियों के नीचे कुचल जाएंगे।
 
चटर्जी के इस बयान की राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने यह कहते हुए निंदा की है कि भाजपा नेता उकसाने वाले बयान देकर राज्य में शांति और स्थिरता को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं तथा कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य बंगाल में अपने सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाना है इसलिए वे उकसावे वाले बयान दे रहे हैं लेकिन बंगाल के लोग भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को कामयाब नहीं होने देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खौफनाक, खशोगी की लाश को पहले तेजाब से जलाया, फिर नाली में फेंका