गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Weather Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (19:05 IST)

मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी

मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी - Weather Update
भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कम से कम आठ जिलों में भारी बारिश (64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी) हुई, जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान बहुत भारी बारिश (123 मिमी) दर्ज की गई।

आईएमडी के अनुसार, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार और नरसिंहपुर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) हो सकती है।
आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि अलर्ट शुक्रवार सुबह तक वैध है।मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित राज्य के 10 संभागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश में इस महीने में दूसरी बार बारिश का दौर चल रहा है। पहली बार प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ग्वालियर व चंबल संभाग में बारिश से तबाही मची थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी। साहा ने कहा कि मानसून अब ग्वालियर और सीधी से गुजर रहा है, जिससे नमी आ रही है और बारिश हो रही है। अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है।(भाषा)