• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vishwas Kumar attended brother's last journey
Last Updated :दीव , गुरुवार, 19 जून 2025 (01:10 IST)

Ahmedabad Plane Crash : भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विश्वास कुमार, विमान हादसे के दौरान बगल में बैठा था

Vishwas Kumar attended brother's last journey
Air India plane crash case : एयर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश बुधवार को अपने गृहनगर दीव में अपने भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। चेहरे पर अब भी स्पष्ट चोटों और पट्टियों के साथ विश्वास ने अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। बुधवार सुबह डीएनए परीक्षण के बाद अजय के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया। विश्वास का भाई अजय 12 जून को विमान हादसे के दौरान उनके (विश्वास कुमार रमेश के) बगल में बैठे था।
ब्रिटिश व्यवसाई विश्वास (40) को मंगलवार शाम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वह और अजय, दोनों दीव के मूल निवासी हैं, जो अपने परिवार से मिलने के बाद लंदन लौट रहे थे।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पुष्टि की कि बुधवार सुबह डीएनए परीक्षण के बाद अजय के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया का बड़ा फैसला, इन उड़ानों में 15 फीसदी की कटौती