शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. violence erupted lakhimpur kheri over objectionable video
Written By
Last Updated :लखीमपुर खिरी , शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (11:24 IST)

वॉट्सअप वीडियो पर बवाल, लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू

वॉट्सअप वीडियो पर बवाल, लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू - violence erupted lakhimpur kheri over objectionable video
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से समुदाय खुल कर सड़क पर आ गया और बवाल करने लगा जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को ही तो तत्काल रुप से भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा आला अधिकारियों ने शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन देर रात बवाल इतना बढ़ गया कि तोड़-फोड़ के साथ गोलियां तक चल गई।
 
इसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू लगाने का आदेश पारित कर दिया जिसके चलते देखते ही देखते थोड़ी देर में लखीमपुर खीरी छावनी में तब्दील हो गया है हालांकि जिला प्रशासन के आला अधिकारी हालात को नियंत्रण में बता रहे हैं और उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले आरोपी छात्र को गिरफ्तार जेल भेजने की बात कही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वीडियो की सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन मामले में माज अहमद के अलावा उसके घर में किराए से रहने वाले धौरहरा निवासी फैजल व खमरिया निवासी आरिफ के खिलाफ आइपीसी की धारा 66 क (2), 295 क, 153 क (ख) समेत आइटी एक्ट की धारा चार के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
 
आरोपियों को अदालत में रिमांड के लिए पेश किया जाना था लेकिन अदालत परिसर में धार्मिक व कुछ राजनीतिक संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और लोगों की भारी भीड़ न्यायालय परिसर में दोपहर के बाद ही जमा होने लगी थी। भारी भीड़ को देखकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आरोपियों को अदालत में पेश नहीं किया गया।
 
शहर कोतवाल ने अदालत को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आरोपी को कोर्ट लाते वक्त उसकी सुरक्षा को खतरा है। और लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए देर शाम को दोनों आरोपियों को सीधे जिला जेल पहुंचा दिया। वहीं सीजेएम डॉ. दीनानाथ पहुंच गए और आरोपियों की रिमांड पर सुनवाई की। इसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध कर दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ जेल के बाहर पहुंच गई और हंगामा होने लगा।
 
सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व सीओ सिटी निर्मल कुमार बिष्ट भी वहां पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया।एएसपी ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर मामले में आरोपियों पर रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी लेकिन देर रात मामले में इतना तूल पकड़ लिया की तोडफ़ोड़ व गोलीबारी के बाद तनाव भड़क गया।
 
लोगों को शांत कराने के लिए के जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद कर्फ्यू के आदेश दे दिए और साथ ही साथ जब तक शांत व्यवस्था कायम नहीं होती तब तक के लिए सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
 
वही लखीमपुर खीरी में बवाल के बाद अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया की अफवाहों पर अंकुश लगाने को सभी एसपी-एसएसपी को सख्त हिदायत दी है। दलजीत चौधरी का कहना है कि खीरी की स्थिति नियंत्रण में हैं।