मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Video of Kashmir cop’s resignation goes viral
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (07:27 IST)

कश्मीर में जवान ने छोड़ी नौकरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कश्मीर में जवान ने छोड़ी नौकरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Video of Kashmir cop’s resignation goes viral
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल के इस्तीफे की घोषणा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जवान ने घाटी में हिंसा के खिलाफ 'अंतरात्मा की आवाज' पर इस्तीफा देने की बात कही है। पुलिस ने हालांकि कहा कि वह इसकी प्रमाणिकता की पड़ताल कर रहे हैं।
 
वीडियो में अपनी पहचान सिर्फ रईस बता रहे युवक ने कहा, 'मैंने (जम्मू कश्मीर) पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया है जिससे मेरी अंतरात्मा मुझसे यह न पूछती रहे कि एक पुलिसकर्मी के तौर पर मैं सही हूं या गलत जो रोज यहां रक्तपात देखता है।'
 
रईस ने कहा कि वह पिछले सात सालों से कांस्टेबल के रूप में महकमे में काम कर रहा था। उसने कहा कि वह अब लोगों की सेवा करेगा।
 
रईस ने कहा कि विभाग से जुड़ते समय मैंने कसम खाई थी कि नागरिकों की सेवा करूंगा और मैंने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई थी। मुझे लगता था कि मैं जेहाद कर रहा हूं क्योंकि इसका अर्थ अपने अंदर की अनावश्यक इच्छाओं से लड़ना और इंसानियत के लिए लड़ना भी है लेकिन कश्मीर घाटी में स्थिति और बिगड़ती गई। यहां एक न थमने वाला तूफान आया है। कश्मीर में समस्या इसलिए है क्योंकि जनमत संग्रह का वादा कभी पूरा नहीं हुआ।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग वीडियो की प्रमाणिकता और रईस के दावे की जांच कर रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने ब्रिक्स घोषणापत्र को नकारा, कहा...