• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP crime news : teacher blackmail student
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (11:32 IST)

टीचर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को कर रहा था ब्लैकमेल

टीचर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को कर रहा था ब्लैकमेल - UP crime news : teacher blackmail student
यहां एक कोचिंग क्‍लास के शिक्षक द्वारा अपनी ही नाबालिग छात्रा का यौन शोषण कर गुरु-शिष्‍या के पवित्र रिश्‍ते को कल‍ंकित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। शिक्षक ने छात्रा को बहला-फुसलाकर नजदीकियां बढ़ाईं और अश्लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के नौतनवा में एक शिक्षक 14 वर्षीय कोचिंग पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण कर रहा था। आरोपी ने पहले छात्रा को बहला-फुसलाकर नजदीकियां बढ़ाईं, बाद में अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्‍लैकमेल करने लगा। 
 
आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो, छेड़खानी, आईटी एक्‍ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।