शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (18:17 IST)

उद्धव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को राजी

उद्धव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को राजी - Uddhav
नई दिल्ली/ मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अंतिम समय में फोन किए जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के शुक्रवार शाम होने वाले समारोह में शामिल होने पर सहमत हो गए हैं।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा की ओर से ‘निरंतर अपमानित’ किए जाने की बात कहकर कभी अपनी सहयोगी रही इस भगवा पार्टी से नाराज चले रहे शिवसेना प्रमुख द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा के दूसरे दिन शाह ने उन्हें फोन किया।

बताया जाता है कि फडणवीस ने भी उद्धव को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया। शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बताया कि शाह के फोन के बाद उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे।

इस समारोह के लिए भाजपा ने शिवसेना प्रमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को निमंत्रण भेजे हैं।

सरकार गठन में शिवसेना की भूमिका को लेकर बरकरार अनिश्चितता के बीच गुरुवार को पार्टी ने ऐलान किया कि वह फडणवीस के शपथ ग्रहण रिपीट शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेगी।

राउत ने कहा कि भाजपा की ओर से हमें लगातार अपमानित किया जा रहा है, जो हमारे विधायकों को नागवार गुजरा है। हमारे विधायक महसूस करते हैं कि भाजपा ने हमें उचित सम्मान नहीं दिया, ऐसे में हमें शपथ ग्रहण समारोह में क्यों जाना चाहिए। (भाषा)