शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Trinamool Congress
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (17:16 IST)

सारदा से टीएमसी के संबंध साबित होने पर छोड़ दूंगा राजनीति : मुकुल

सारदा से टीएमसी के संबंध साबित होने पर छोड़ दूंगा राजनीति : मुकुल - Trinamool Congress
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव मुकुल रॉय ने सोमवार को कहा कि यदि सारदा पोंजी स्कीम घोटाले से पार्टी का संबंध साबित हो जाता है तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
 
रॉय ने कहा कि हम (टीएमसी) न तो चोर हैं और न ही धोखेबाज हैं। यदि किसी भी सूरत में हमारी पार्टी की संलिप्तता साबित होती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 
 
उन्होंने पूछा कि क्या सारदा ममता बनर्जी का अपराध है? नहीं। यदि ममता बनर्जी ने सुदीप्त सेन पर अंकुश लगाने की कोशिश नहीं की होती तो क्या वह गिरफ्तार हो पाता?
 
रॉय ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ही केंद्र द्वारा सीबीआई को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
 
उन्होंने कहा कि यहां भी सीबीआई को टीएमसी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। हमारे खिलाफ फैलाई जा रही झूठी अफवाह का विरोध करने के लिए हमारे पार्टी कार्यकर्ता 19 से 22 सितंबर तक हर गांव, ब्लॉक, नगर में सड़कों पर उतरेंगे।
 
रॉय ने कहा कि चूंकि सीबीआई मामले की जांच कर रही है तो उसे निवेशकों के पैसे की वापसी सुनिश्चित करनी होगी। आपको (सीबीआई) हमें बताना होगा कि आप किस तरह धन लौटाएंगे। (भाषा)