शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. train
Written By
Last Modified: भरतपुर , रविवार, 14 सितम्बर 2014 (11:00 IST)

ट्रेन में डीजल भरना ही भूल गए...

ट्रेन में डीजल भरना ही भूल गए... - train
भरतपुर। देश में रेलगाड़ियों के गंतव्य तक बिलंब से पहुंचने के लिए अब तक रेलवे के अनेक बहाने सभी ने सुन रखे हैं, लेकिन रेलगाड़ी के इंजन में डीजल भरना भूल जाने के कारण एक रेलगाड़ी के बिलंब से रवाना होने का अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है।
 

रेलवे प्रशासन इस मामले को छुपाने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन आखिर में मामले का खुलासा हो ही गया। हुआ यह कि आगरा फोर्ट-भरतपुर डीएमयू हर दिन सुबह 5.30 बजे आगरा से भरतपुर रवाना होती है, लेकिन गत गुरुवार रात रेलवे कर्मचारी इस रेलगाड़ी के इंजन में डीजल भरना भूल गए, इस कारण इस ट्रेन के कोच शुक्रवार तड़के समय पर आगरा फोर्ट प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पाए।
 
रेलवे कर्मचारियों की इस लापरवाही से आक्रोशित यात्रियों ने भरतपुर जंकशन पर जमकर हंगामा किया। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इंजन में डीजल भरना भूलने के कारण रेलगाड़ी करीब 3 घंटे बिलंब से रवाना हो सकी थी। (वार्ता)