शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tomato
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (15:03 IST)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने बेचा टमाटर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने बेचा टमाटर - Tomato
लखनऊ। टमाटर के चढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे।
 
कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेन्द्र तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने ठेले पर रखकर 10 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर बेचे। ठेले पर लगे बैनर में ‘टमाटर के आए अच्छे दिन’ लिखा था।
 
तिवारी ने कहा कि टमाटर के चढ़ते दाम का विरोध करने के लिए हमने यह तरीका अपनाया है। हम आम आदमी के प्रति अपनी चिंता जाहिर करने के लिए कम दाम पर टमाटर बेच रहे हैं। यह विडंबना ही है कि सरकार न तो रियायती दाम पर टमाटर बेचने के लिए बिक्री केंद्र खोल रही है और न ही टमाटर के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए कुछ कर रही है। 
 
इससे पहले पार्टी ने ‘स्टेट बैंक ऑफ टोमैटो’ भी खोला था। यह युवक कांग्रेस के कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। सामान्य बैंकों की तर्ज पर चलाए जा रहे टोमैटो बैंक में कई दिलचस्प योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। मसलन टमाटर जमा करके उन्हें दोगुना करना, टमाटर पर रियायती कर्ज, लॉकर सुविधा, टमाटर गिरवी रखकर 80 प्रतिशत तक का कर्ज तथा टमाटर जमा करके अच्छा ब्याज अर्जित करना इत्यादि।
 
मालूम हो कि प्रदेश में टमाटर के दाम 80 रुपए के आसपास पहुंच गए हैं। पिछले कई दिनों से इस सब्जी के दामों में लगातार उछाल आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धार्मिक संस्थाओं को पैन से आधार जोड़ने की जरूरत नहीं : सरकार