टीपू जयंती कर्नाटक में बवाल, बसों पर पथराव
बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को एक ओर जहां सरकार टीपू जयंती मना रही है तो दूसरी तरफ राज्यभर में इसके विरोध में प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान जयंती के विरोध में मदिकेरी में राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों पर पत्थरबाजी की गई। कोडागू में इसी को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है।
राज्य भर में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बेंगलुरु शहर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार टीपू को स्वतंत्रता सेनानी मानती है। वहीं कोडावा समुदाय, भाजपा और कुछ दक्षिणपंथी संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनके मुताबिक, टीपू धार्मिक आधार पर कट्टर था। जबरन उसने लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम कबूल कराया था।