• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Timber murchant murdered
Written By
Last Modified: एटा , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (09:50 IST)

टिम्बर व्यापारी ने मांगा पैसा, दबंगों ने ले ली जान

Timber murchant murder
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले में एक टिम्बर व्यापारी को पैसा मांगना भारी पड़ गया। नाराज दबंगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया की टिम्बर व्यापारी चोब सिंह राजपूत की दुकान पर बुधवार शाम धीरेन्द्र यादव, सतेंद्र यादव और जसवीर यादव मकान के लिए चौखट आदि खरीदने आए थे।  चौखट और जंगला खरीदने के बाद जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो वे लोग चौखट आदि लेकर भाग गए।
 
इस बीच दुकानदार ने मोटरसाइकिल पर उन लोगों का पीछा किया तो कुछ दूर जाकर उन लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
 
पुलिस सुत्रों ने बताया कि आरोपियों ने दुकानदार के बेटे से भी मारपीट की। इस सिलसिले में  निधौली कला थाने में  धीरेन्द्र, सतेंद्र और जसवीर समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली : राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा जीती, आप बेहाल