गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist attack failed in kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर

कश्मीर में जान बचाकर भागे आतंकी, नहीं लूट पाए हथियार

कश्मीर में जान बचाकर भागे आतंकी, नहीं लूट पाए हथियार - Terrorist attack failed in kashmir
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के सईदपोरा पुलवामा में एक सुरक्षा चौकी से हथियार लूटने आए आतंकियों को पुलिसकर्मियों की सजगता से अपनी जान बचाते हुए भागना पड़ा। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इसके साथ ही पूरी वादी में अल्पसंख्यकों और उनके धर्मस्थलों की हिफाजत के लिए स्थापित सुरक्षा चौकियों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
 
एसएसपी पुलवामा असलम चौधरी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अरिहाल इलाके में सईदपोरा गांव में सिख समुदाय के कुछ परिवार रहते हैं। इन लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस की सुरक्षा चौकी है। सोमवार दोपहर को स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने इसी चौकी से लूटने का प्रयास किया था।
 
आतंकियों ने चौकी पर तैनात जवानों पर फायरिंग करते हुए भीतर दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन चौकी में तैनात जवानों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलीं। 
 
गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के सुरक्षा शिविरों से भी अतिरिक्त सुरक्षाबल सईदपोरा की तरफ रवाना हो गए। इस बीच, आतंकियों ने पांव उखड़ गए और वह जान बचाते हुए वहां से भाग निकले।
 
एसएसपी ने बताया कि चौकी पर हमला कर हथियार लूटने का प्रयास करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया है। इस हमले में हाल ही में आतंकी बने स्थानीय युवकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
 
यहां यह बताना असंगत नही होगा कि गत 16 मई को आतंकियों ने श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर से एक सुरक्षाकर्मी से उसका हथियार लूटा था। उसके बाद आतंकियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले डलगेट इलाके में स्थित होटल हिल स्कर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी तीन राइफलें लूटी हैं।