जब साइकल रैली के दौरान लालू पुत्र तेजप्रताप गिर पड़े...
पटना। कुछ ऊल-जुलूल कर सुर्खियां बटोरने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गुरुवार को उस समय गिर पड़े जब वे साइकिल रैली में भाग ले रहे थे। उन्हें हाथ में मामूली चोट आई है।
अरअसल, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज बिहार में महिला और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ एक साइकल रैली निकाल रहे थे। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक एक मोड़ पर साइकल चलाते समय अचानक वे बीच सड़क पर गिर गए। उन्हें हाथ में मामूली चोट आई है।
तेज प्रताप के साथ पुलिस की गाड़ियां भी दौड़ रही थीं। इसी दौरान उनकी साइकिल फिसल गई। हालांकि उन्होंने खुद को तुरंत संभाल लिया और फिर से खड़े होकर साइकल चलाने लगे।