मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Weather Updates
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (23:03 IST)

मौसम अपडेट : रायपुर पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में कई स्थानों में बारिश

मौसम अपडेट : रायपुर पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में कई स्थानों में बारिश - Weather Updates
रायपुर। केरल और मुंबई के बाद मानसून अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गया है। रायपुर में सोमवार दोपहर मानसून की पहली बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में काफी गिरावट आई है।
 
 
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप-छांप की वजह से लोग उमस से परेशान नजर आए। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और काले बादल गरज-चमक के साथ जमकर बरसे। करीब घंटेभर की बारिश की वजह से तापमान काफी गिर गया। मौसम सुहाना हो गया।
 
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर संभाग में 1 सेमी, प्रतापपुर में 15 सेमी, सुकुमा में 12 सेमी, सरायपली में 5 सेमी, मनेन्द्रगढ़ में 4 सेमी, पेंड्रा रोड, भरतपुर में 3 सेमी, रायगढ़, बीजापुर, बैकुंठपुर, सूरजपुर, भोपालपटनम में 2 सेमी बारिश हुई है।
 
मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार मानसून पिछले साल से बेहतर रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दीर्घकालीन औसत के 97 फीसदी बारिश को सामान्य माना जाता है। इसमें 4 फीसदी कम या ज्यादा की संभावना रहती है। छत्तीसगढ़ समेत मध्यभारत में 99 फीसदी बारिश होने का अनुमान है।
 
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 2018 में पिछले साल से अच्छी बारिश होगी। पिछले साल 97 फीसदी हुई थी। जुलाई में 101 फीसदी बारिश होगी, जबकि अगस्त में 94 फीसदी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले ही छत्तीसगढ़ में आगामी 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की मंगलवार को भिवंडी की अदालत में पेशी