• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Taxi drivers Noteban
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2016 (16:53 IST)

टैक्सी ड्राइवर के खाते में बरसा धन, जमा हुए 999 करोड़

टैक्सी ड्राइवर के खाते में बरसा धन, जमा हुए 999 करोड़ - Taxi drivers Noteban
नोटबंदी के बाद पंजाब के बरनाला से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक टैक्सी ड्राइवर ने जब मोबाइल पर बैंक बैलेंस देखा तो उसके होश उड़ गए। मैसेज देखते ही वह आयकर विभाग के ऑफिस पहुंच गया और अधिकारियों से कहा कि मुझे जेल मत भेजना। इस मामले में बैंक अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।
खबरों के अनुसार बरनाला के आजाद नगर के टैक्सी ड्राइवर बलविंदरसिंह का स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में खाता है। उसने बताया कि उसका अकाउंट नंबर- 55029598260 है। उसे 4 नवंबर को मोबाइल पर 9805 करोड़ का मैसेज आया। वह हैरान हो गया। 5 नवंबर को वह बैंक में पहुंचा। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। उसका खाता ब्लॉक कर दिया। बलविंदर ने बताया कि इससे पहले उसके खाते में सिर्फ 2800 रुपए थे। बरविंदर हैरान तब रह गया जब 19 नवंबर को एक दूसरे मैसेज में बैलेंस 999 करोड़ दिखा। फिर वह आयकर विभाग के ऑफिस पहुंच गया। बलविंदर अधिकारियों से कहने लगा कि सर जी, मेरे अकाउंट में अरबों रुपए पता नहीं कहां से आ गए… तुम मुझे जेल मत भेज देना… प्लीज तुम इसकी जांच कराओ।
 
ये कारनामा बैंक अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है। जैसे ही बैंक अफसरों को इस पूरे मामले का पता चला तो उन्होंने ड्राइवर का खाता ब्लॉक कर नया खोल पासबुक जारी कर दी। बैंक मैनेजर रविंदर कुमार के मुताबिक यह टेक्निकल मिस्टेक है। अकाउंटेंट से गलती से वाउचर पर अमाउंट की जगह अकाउंट नंबर पड़ गया। शाम को आयकर विभाग अफसरों ने बैंक में रेड की। मैनेजर रविंदर कुमार को साथ ले जाने लगी तो बैंक बंद करने का बहाना कर भाग निकला। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के डीएई बैंक मैनेजर विश्वजीत ने कहा कि हमारी बैंक का अकाउंट नंबर 11 अंकों का होता है और गलती से ये सब हो गया। जिससे गलती हुई, जांच के बाद कार्रवाई होगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
तेजी बरकरार, सेंसेक्स 259 अंक चढ़ा