शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tantion in Meerut
Written By
Last Modified: मेरठ , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (14:02 IST)

मेरठ में गर्भस्थ शिशु की मौत पर हंगामा

मेरठ में गर्भस्थ शिशु की मौत पर हंगामा - tantion in Meerut
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में एक महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत पर परिजनों ने काफी हंगामा किया एवं उन्होंने प्राचार्य एवं एक महिला डॉक्टर समेत कॉलेज के चार वरिष्ठ चिकित्सकों के आवास एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। कथित रूप से प्राचार्य से जबरन इस्तीफा भी लिखवा लिया।
 
नाराज प्राचार्य डॉ़ प्रदीप भारती आज से अवकाश पर चले गए हैं। भारती ने आज सुबह अवकाश पर जाने की पुष्टि की और आरोप लगाया कि इसमें किसी भीतरी व्यक्ति का हाथ है। उन्होंने कहा कि उसका पता लगा कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 
थाना मेडिकल पुलिस प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि भारती ने 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ करने एवं जबरन इस्तीफा लिखवाए जाने की शिकायत की है। महिला के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही के चलते शिशु की मौत की शिकायत की है।
 
भारती ने बताया कि देर रात करीब 30-40 लोग हंगामा करते हुए उनके आवास पर आए। उन्होंने उनके सामने जाना उचित नहीं समझा था। भीड़ ने कहा कि या तो बाहर आओ वरना अपना इस्तीफा लिख कर दो। उन्होंने अपना इस्तीफा लिखकर भीड़ को दे दिया।
 
भीड़ ने कथित रूप से उनके अलावा मेडिकल परिसर स्थित डॉ़ अभिलाषा गुप्ता, डॉ़ सीपी सिंह और डॉ सुभाष के आवासों पर भी तोड़फोड़ की। 
 
प्राचार्य ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और जिलाधिकारी को दे दी है और चिकित्सकों को उचित सुरक्षा मुहैन्या कराने की मांग की है। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने से इंकार किया।
 
मामले के अनुसार मेरठ के इत्तेफाक नगर निवासी अजहर की गर्भवती पत्नी सीमा को शाम करीब पांच बजे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।
 
चिकित्सकों ने सीमा के परिजनों को गर्भ में बच्चे की मौत की जानकारी देते हुए उसे जीटीबी अस्पताल, दिल्ली रेफर करने की बात कही थी। सीमा के परिजन और उनके साथ आए लोग भड़क उठे। और उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। (भाषा)