• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tanker full of chemicals bursts into flames on National Highway
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (22:51 IST)

नेशनल हाईवे पर कैमिकल से भरा टैंकर बना आग का गोला, 2 कारें भी चपेट में, 1 की मौत

नेशनल हाईवे पर कैमिकल से भरा टैंकर बना आग का गोला, 2 कारें भी चपेट में, 1 की मौत - Tanker full of chemicals bursts into flames on National Highway
वलसाड जिले के वाघलधारा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरा टैंकर पलटने से आग लग गई। ज्वलनशील रसायन होने के कारण आग ने कुछ ही सेकंड में भीषण रूप धारण कर लिया। बुधवार शाम को नेशनल हाईवे-48 पर मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले ट्रैक पर केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई तो सबसे पहले वलसाड फायर टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाने में जुट गई। 
लगातार दो घंटे तक वाटर कैनन चलाने के बाद करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका।
 
घटनास्थल पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। खबरों के मुताबिक यह टैंकर का ड्राइवर का हो सकता है।  ALSO READ: Sikkim में बर्फबारी में 500 पर्यटकों के लिए देवदूत बनी Trishakti Corps, शून्य से नीचे तापमान में किया रेस्क्यू
भीषण आगे में पीछे से आ रही कारें भी चपेट में आ गईं। सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात रोक दिया।
ये भी पढ़ें
Khajuraho Dance Festival : धरोहर की धरती पर उल्लास भरते नृत्य