• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Student preparing for IIT-JEE beaten to death
Written By
Last Updated :कोटा (राजस्थान) , मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (19:35 IST)

Kota: आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले छात्र की पीट-पीटकर हत्या

Kota: आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले छात्र की पीट-पीटकर हत्या - Student preparing for IIT-JEE beaten to death
student murdered : कोटा के इंदिरा विहार इलाके में आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) के लिए तैयारी करने वाले 17 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या (murder) कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते बताया कि सोमवार देर शाम को छात्र जब यहां एक चाय की दुकान पर बैठा था तभी कुछ युवकों ने उस पर लोहे के सरियों और जंजीरों से हमला किया था। आरोपी कथित तौर पर कोचिंग के छात्र थे।
 
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सत्यवीर उर्फ राजवीर उर्फ रौनक के रूप में हुई है, जो करीब 2 साल से यहां एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा के छात्र सत्यवीर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जो उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से उसके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। इलाके के एक दुकानदार ने कहा कि उसने लोहे की छड़ और जंजीर लिए कुछ युवकों को 17 वर्षीय लड़के का पीछा करते देखा जिन्होंने आखिरकार उस पर हमला कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे कोचिंग छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। हमले में घायल छात्र अपने कमरे में चला गया, जहां देर रात उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
इलाके के क्षेत्राधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भवानी सिंह ने कहा कि घातक हमले में लगभग 7 से 8 कोचिंग छात्रों के शामिल होने का संदेह है। जांच जारी है और हमले का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। डीएसपी ने कहा कि मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, POK ही नहीं COK भी हमारा हो