• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of Deputy Chief Minister DK Shivakumar regarding drought in Bengaluru
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 11 मार्च 2024 (13:24 IST)

Bengaluru Water Crisis : डिप्‍टी CM शिवकुमार बोले, 30-40 साल में नहीं देखा ऐसा भीषण सूखा

Bengaluru Water Crisis : डिप्‍टी CM शिवकुमार बोले, 30-40 साल में नहीं देखा ऐसा भीषण सूखा - Statement of Deputy Chief Minister DK Shivakumar regarding drought in Bengaluru
DK Shivakumar's statement regarding drought in Bengaluru : बेंगलुरु में पानी की भारी कमी के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले तीन-चार दशक में इतना भीषण सूखा नहीं पड़ा। शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने चीजों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है।
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, हमने पिछले 30-40 साल में ऐसा सूखा नहीं देखा। सूखा पहले भी पड़ा था लेकिन हमने कभी इतनी बड़ी संख्या में तालुकाओं को सूखा-प्रभावित घोषित नहीं किया।
13900 बोरवेल में से 6900 काम नहीं कर रहे : उन्होंने कहा, जहां भी कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति की जानी है, वहां की जा रही है, लेकिन बेंगलुरु में करीब 13,900 बोरवेल में से लगभग 6,900 बोरवेल काम नहीं कर रहे। शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने चीजों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
चुनावी बॉण्ड को लेकर कांग्रेस का दावा, सरकार को डर है कि सारे राज खुल जाएंगे