शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पहाड़ों पर हुआ हिमपात, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, श्रीनगर में पारा शून्य डिग्री
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2019 (21:36 IST)

पहाड़ों पर हुए हिमपात से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, श्रीनगर में पारा शून्य डिग्री

Snowfall on the mountains | पहाड़ों पर हुआ हिमपात, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, श्रीनगर में पारा शून्य डिग्री
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने से पश्चिमोत्तर क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है तथा अगले 3 दिनों में मौसम खुश्क और कहीं-कहीं हल्की धुंध या कोहरा पड़ने के आसार हैं। --
 
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 3 दिनों में मौसम खुश्क रहेगा। सोमवार को भी हल्के बादल छाए रहे और धूप न खिलने से ठंड रही। हरियाणा में कुछ स्थानों पर पारा सामान्य से 2 से 5 डिग्री तक नीचे चला गया। चंडीगढ़, अंबाला, नारनौल, दिल्ली का पारा क्रमश: 13 डिग्री, हिसार 9 डिग्री, करनाल 10 डिग्री, सिरसा तथा रोहतक 11 डिग्री, भिवानी 12 डिग्री रहा।
अमृतसर 12 डिग्री, लुधियाना, हलवारा, पटियाला क्रमश: 11 डिग्री, आदमपुर 12 डिग्री, बठिंडा 8 डिग्री, श्रीनगर शून्य डिग्री, जम्मू 12 डिग्री रहा।
 
हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा बारिश के बाद ठंड ने जोर पकड़ लिया है। मनाली 3 डिग्री, शिमला 9 डिग्री, उना 11 डिग्री, मंडी 16 डिग्री, नाहन 13 डिग्री, भुंतर 6 डिग्री, धर्मशाला 10 डिग्री, कल्पा 1 डिग्री, सोलन में बारिश हुई तथा पारा 7 डिग्री और सुंदरनगर 8 डिग्री रहा। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी, बर्फबारी के आसार