शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Slain BSF jawan Sushil Kumar cremated at native town
Written By
Last Modified: कुरूक्षेत्र , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (15:41 IST)

शहीद बीएसएफ जवान सुशील कुमार का अंतिम संस्कार

शहीद बीएसएफ जवान सुशील कुमार का अंतिम संस्कार - Slain BSF jawan Sushil Kumar cremated at native town
कुरूक्षेत्र। सीमा की सुरक्षा के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पिहोवा में मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 
जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के कई सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना ने कल संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की और स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी की थी जिसमें कुमार शहीद हो गए।
 
शहर और आसपास के गांवों से आए बड़ी संख्या में लोग पिहोवा चौक से लेकर गुल्हा रोड पर स्थित कुमार के घर तक शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए कतारबंद थे।
 
सुबह करीब साढ़े सात बजे बीएसएफ की एक टीम उनका शव पिहोवा लेकर आई तो मुख्य चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई।
 
कुमार का पार्थिव शरीर कुछ देर के लिए उनके घर ले जाया गया और इसके बाद उन्हें श्मशान घाट ले जाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया। वहां रिश्तेदार और लोग शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने के लिए खड़े थे। इससे पहले, समाज कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने राज्य सरकार की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की। 
 
बेदी ने हरियाणा सरकार की तरफ से कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अविश्वास ने मिस्त्री को किया टाटा