शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. singhu border murder case
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (20:26 IST)

सिंघु बॉर्डर हत्या मामला : एक और निहंग ने किया सरेंडर, बोला- मैं भी हूं कसूरवार

सिंघु बॉर्डर हत्या मामला : एक और निहंग ने किया सरेंडर, बोला- मैं भी हूं कसूरवार - singhu border murder case
सिंघु बॉर्डर पर तरनतारन के गांव चीमा के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या का मामला और गर्माता जा रहा है। इस बीच अब एक और निहंग नारायण सिंह ने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर के बाद निहंग नारायण सिंह ने कहा, अगर सरबजीत सिंह कसूरवार है तो मैं भी कसूरवार हूं।

खबरों के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार शाम को निहंग सरबजीत सिंह के सरेंडर के बाद अब एक और निहंग नारायण सिंह ने सरेंडर कर दिया है।

सरेंडर के बाद निहंग नारायण सिंह ने कहा, लखबीर सिंह ने गुरु का अपमान किया था, इसलिए उन्होंने जो किया, ठीक किया। अगर सरबजीत सिंह कसूरवार है, तो मैं भी कसूरवार हूं।

पुलिस की एक टीम अमृतसर के लिए रवाना कर दी गई है, जो निहंग नारायण सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी। सिंह ने कहा कि यहां सरबजीत और नारायण सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे जांच में तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें
DU : तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी, दूसरी सूची के मुकाबले अंकों में 1.5 तक की कमी आई