रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sidhu will not stop working in Kapil Sharma comedy show
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 18 मार्च 2017 (09:18 IST)

मंत्री बने सिद्धू, करते रहेंगे कपिल के साथ कॉमेडी...

मंत्री बने सिद्धू, करते रहेंगे कपिल के साथ कॉमेडी... - Sidhu will not stop working in Kapil Sharma comedy show
नई दिल्ली। पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे मंत्री बनने के बाद भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम करते रहेंगे। 
 
सिद्धू कहा कि मैं जी जान से काम करूंगा। रात में रिकॉर्डिंग करूंगा और सुबह ऑफिस में मिलूंगा। उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था।
 
म्यूजियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब नया सवेरा आ चुका है। काले बादल छठ चुके हैं. उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी तरह नाराज नहीं, बल्कि एक सिपाही की तरह जिम्मेदारी निभाएंगे।
 
सिद्धू मानते हैं कि राजनीति एक तरफ है और रोजगार एक तरफ। इस शो के लिए वह रात में शूटिंग करते हैं। वह रात की फ्लाइट से मुंबई जाएंगे और सुबह चंडीगढ़ लौट आएंगे।
ये भी पढ़ें
'यंग गुजरात' की युवा लेखिका प्रीति 'अज्ञात'