गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shower of notes on the road of Gurugram, whoever saw it was shocked
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मार्च 2023 (20:45 IST)

सड़क पर नोटों की बौछार, जिसने भी देखा चौंक गया (वीडियो)

सड़क पर नोटों की बौछार, जिसने भी देखा चौंक गया (वीडियो) - Shower of notes on the road of Gurugram, whoever saw it was shocked
नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक कार से नोट फेंकने लगा। जिस समय युवक नोट फेंक रहा था, उस समय कार फ्लाईओवर के पास से गुजर रही थी। हालांकि वीडियो में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया, जिसमें कि लोग नोट बीनते हुए नजर आए हों। 
 
एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक दिल्ली के नंबर वाली कार को एक युवक चला रहा था, जबकि दूसरा युवक कार की डिक्की में बैठकर नोट फेंक रहा था। उसने अपने चेहरे पर रूमाल बांधा हुआ था। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है और युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। 
लेकिन, इस मामले में इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर ये युवक नोट क्यों फेंक रहा था। जिस जगह नोट फेंके जा रहे थे वह सुनसान जगह है। नोट फेंकते-फेंकते युवक अचानक डिक्की को बंद भी कर लेता है।

दूसरी ओर, एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो देखा गया, जानकारी मिली कि ये युवक किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर ली है। बाकी के लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala