• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shower of currency on Hardik Patel
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (20:56 IST)

सूरत में हार्दिक पटेल पर बरसाए नोट (वीडियो)

सूरत में हार्दिक पटेल पर बरसाए नोट (वीडियो) - Shower of currency on Hardik Patel
अहमदाबाद। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर सूरत जिले में एक जनसभा के दौरान कथित तौर पर नोट बरसाए जाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
इस क्लिप को यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पोर्टलों पर डाला गया है, जिसमें लोग हार्दिक पटेल पर उस वक्त नोट बरसा रहे हैं जब वह सूरत के गोसामाडा गांव में लोक संगीत कार्यक्रम ‘दायरो’ को आज तड़के संबोधित कर रहे थे।
 
हार्दिक के समर्थकों को वीडियो में ‘जय पाटीदार, जय सरदार’ का नारा लगाते देखा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यक्ति लोगों से नोट नहीं बरसाने की अपील कर रहे हैं।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 22 वर्षीय हार्दिक ने पटेलों से अपने समुदाय के सदस्यों पर अहमदाबाद, महेसाणा और सूरत जिलों तथा राज्य के अन्य हिस्सों में अगस्त में पैदा हुए तनाव के दौरान अपने समुदाय के सदस्यों पर हुए अत्याचारों को नहीं भूलने को कहा।
 
हार्दिक ने कहा, 'हमारे नौ पाटीदार युवकों की शहादत को नहीं भूलें----अगर (आंदोलन के लिए) इसी तरह का उत्साह बना रहा, तो सौराष्ट्र में भी 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई रैली की तरह रैली होगी। इस बीच, लोग उनपर नोट बरसाते रहे।
 
हार्दिक के करीबी सहयोगियों दिनेश बंभानिया और केतन पटेल को भी मंच पर देखा गया। बंभानिया ने बाद में कहा कि ‘दायरो’ जैसे कार्यक्रमों में नोट बरसाना बेहद आम बात है।

वीडियो सौजन्य : यू ट्यूब