शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shina murder case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (12:06 IST)

इंद्राणी के बैडरूम की तलाशी, पीटर मुखर्जी का लैपटॉप जब्त

इंद्राणी के बैडरूम की तलाशी, पीटर मुखर्जी का लैपटॉप जब्त - Shina murder case
मुंबई/कोलकाता। सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को वर्ली स्थित पीटर मुखर्जी के आवास से उनका एक लैपटॉप और उनकी पत्नी से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए। खार पुलिस स्टेशन में पीटर से आज फिर इस मामले में पूछताछ की जा रही है। कल भी उनसे देर रात तक करीब 12 घंटे पूछताछ की गई।
 
मुम्बई पुलिस के अधिकारियों ने शीना के जैविक पिता सिद्धार्थ दास से भी कोलकाता के दुर्गानगर स्थित उनके आवास पर पूछताछ की। दास का अतीत में इंद्राणी मुखर्जी के साथ लिव इन संबंध था।
 
पुलिस बुधवार को स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी तथा इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, उसके ड्राइवर श्याम राय को आमने सामने लेकर आई और उन सभी से खार पुलिस थाने में गहन पूछताछ की।
 
जब आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी, एक पुलिस टीम थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर पीटर के घर पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची और उनके और इंद्राणी के शयनकक्ष की तलाशी ली।
 
जांचकर्ताओं ने वहां से एक लैपटाप और इंद्राणी के कुछ दस्तावेज जब्त किए लेकिन इस घटनाक्रम पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी।
 
इंद्राणी पर आरोप है कि वित्तीय विवाद को लेकर उसने 2012 में पूर्व पति खन्ना और चालक राय की मदद से शीना की हत्या की थी। 
अगले पन्ने पर, डीएनए जांच से खुलेगा यह राज...

इस बीच, कलीना स्थित फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटॅरी ने इंद्राणी तथा रायगढ़ जिले में मिले मानव कंकाल के अवशेष के नमूनों का डीएनए जांच के लिए विश्लेषण शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह कंकाल शीना का था।
 
पीटर से जो सवाल पूछे गए थे वही सवाल इंद्राणी को भी दिए गए। इंद्राणी को बांद्रा पुलिस थाने से लाया गया था और बगल वाले कमरे में बिठाया गया था।
 
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ से पूछे गए कुछ सवाल उनके वित्तीय लेनदेन, खास कर उनके निवेश, विभिन्न कंपनियों में उनके शेयर, इंद्राणी, उनके पुत्र राहुल, सौतेली बेटी शीना, सौतेली बेटी विधि आदि के बारे में थे। उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने इंद्राणी को कितना धन दिया था। विधि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की पुत्री है।