मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shatrughan Sinha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (23:49 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी नीत केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी नीत केंद्र सरकार पर साधा निशाना - Shatrughan Sinha
पटना। भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को मोदी नीत केंद्र सरकार पर 10 फीसदी आरक्षण, सीबीआई मामला और विपक्षी नेताओं खासतौर  पर राजद नेता लालू प्रसाद के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति को लेकर हमला बोला।
 
 
अभिनेता से राजनीतिक नेता बने सिन्हा ने ट्विटर पर बिना नरेन्द्र मोदी का नाम लिए हुए अपने अंदाज में 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया। सिन्हा पटना साहिब से सांसद हैं। 
 
उन्होंने ट्वीट किया कि बधाई हो सर, आपकी मंशा की काफी सराहना किए जाने की जरूरत है और इस बात सेपूरा विपक्ष भी सहमत होगा, भले ही कुछ संशयों के साथ। यह मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंच चुका है। उम्मीद और प्रार्थना की जानी चाहिए कि यह विभिन्न विधानसभा और न्यायिक जांच निकल जाएगा।
 
मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आपको 'मन की बात' में बादशाहत हासिल है लेकिन हमें दिल की बात नहीं भूलनी चाहिए। बंद करें यह जुमलेबाजी। ऐसी खबरें हैं कि  सिन्हा को आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलेगा और वे राजद या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 
ये भी पढ़ें
भाजपा का आरोप, कांग्रेस ने गरीबों को वोटबैंक समझा