मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shatrughan sinha Patna airport
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (07:57 IST)

पटना हवाई अड्डे पर अब वीआईपी नहीं रहे शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan sinha
पटना। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को पटना हवाई अड्डे पर अब अति विशिष्ट व्यक्ति के रुप में सुरक्षा जांच से छूट नहीं मिलेगी। पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सोमवार को कहा कि सिन्हा को अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा जांच से छूट प्राप्त थी। 
 
उन्होंने कहा, 'सिन्हा को एक अवधि के लिए ये सुविधाएं प्राप्त थीं, जो इस साल जून में समाप्त हो गई। उस अवधि को बढ़ाने के लिए कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ।'
 
वह पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सिन्हा लोकसभा में पटना साहिब सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह पिछले कुछ समय से केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान भाजपा नेतृत्व की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
 
ऐसी अटकलें है कि यदि भाजपा पटना साहिब से किसी अन्य उम्मीदवार को अगले साल लोकसभा चुनाव में उतारती है तो सिन्हा किसी अन्य दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जानिए कुछ खास बजट सीक्रेट्स