• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shashikala AIADMK
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (23:53 IST)

शशिकला परिवार को अन्नाद्रमुक से बाहर करने का निर्णय

शशिकला परिवार को अन्नाद्रमुक से बाहर करने का निर्णय - Shashikala AIADMK
चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अखिल भारतीय द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की ताकतवर महासचिव शशिकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया। तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी. जयकुमार ने पत्रकारों को बताया पार्टी में कोई विभाजन नहीं होना चाहिए इसलिए टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के पदाधिकारियों और सांसदों से परामर्श लेने के बाद लिया गया है और राज्य की जनता भी यही चाहती है। इस बीच मिली रिपोर्टों के अनुसार पन्नीरसेल्वम से खेमे ने टीटीवी दिनाकरण और शशिकला को पार्टी से निष्कासित करने के निर्णय का स्वागत किया है।
 
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मणिकंदन ने कहा कि हम पार्टी में एकता चाहते हैं, कोई विभाजन नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की योजना बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जो पन्नीरसेल्वम खेमे से वार्ता करेगी।
 
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री तथा महासचिव जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो खेमे बंट गयी है जिसमें शशिकला के धड़े का नाम एआईएडीएमके (अम्मा) और पन्नीरसेल्वम के धड़े का नाम एआईएडीएमके (पुरची तलैवी अम्मा) है। (वार्ता)