शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. School
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 19 मार्च 2017 (17:09 IST)

शुल्क जमा नहीं करने पर स्कूल ने 19 छात्रों को बंधक बनाया

शुल्क जमा नहीं करने पर स्कूल ने 19 छात्रों को बंधक बनाया - School
हैदराबाद। अभिभावकों द्वारा समय पर स्कूल की फीस जमा करने में नाकाम रहने पर यहां के एक निजी स्कूल ने कम से कम 19 छात्रों को अपने परिसर में 1 घंटे से अधिक समय तक कथित रूप से बंधक बनाकर रखा। इन छात्रों में कुछ 5 वर्ष की आयु के भी थे।

 
हयातनगर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर जे. नरेन्द्र गौड़ ने रविवार को बताया कि शनिवार को स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उपस्थित होने से भी रोकने की कोशिश की।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंधक बनाए गए छात्रों में से कुछ पहली कक्षा के छात्र थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने (स्कूल प्रबंधन ने) छात्रों को बंधक बना लिया और उन्हें यह कहकर परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी कि उनके अभिभावकों ने स्कूल की फीस देने में देरी की। पुलिस के दखल के बाद छात्रों को रिहा किया गया और परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आईपीसी की धारा 342 (गलत तरीके से बंधक बनाने) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। (भाषा)