शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Samajwadi Party Presidential election
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 16 जुलाई 2017 (20:06 IST)

राष्ट्रपति चुनाव से सपा कुनबे में हो सकती है दो फाड़

राष्ट्रपति चुनाव से सपा कुनबे में हो सकती है दो फाड़ - Samajwadi Party Presidential election
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मुलायम के लोगों के नाम से पूरे शहर में होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं। हर एक होर्डिंग्स बैनर में एक अलग संदेश देने की कोशिश की गई है, लेकिन इनमें न तो सपा का रंग है और न ही अखिलेश की फोटो। सभी होर्डिंग्स बैनर में केवल मुलायम व शिवपाल को महिमा मंडित किया गया है। इससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले सपा कुनबा का दो फाड़ नहीं होगा। 
 
उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान से शुरू हुआ सपा परिवार का कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर परिवार में दो फाड़ होता दिखाई दे रहा है। जहां मुलायमसिंह यादव और शिवपाल यादव एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने की बात कह रहे हैं। 
 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोशिश है कि महागठबंधन प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान हो। इस अर्न्तविरोध में जीत किसकी होती है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन सपा के गढ़ इटावा में बिना किसी के सौजन्य से पूरे शहर में लगी होर्डिंग्स बैनर साफ संकेत दे रहे हैं कि सपा कुनबे का दो फाड़ होना तय है। मुलायम के लोगों के नाम से लगी होर्डिंग्स बैनर में दिखाने की कोशिश की गई है कि नेताजी व शिवपाल ही सर्वमान्य नेता हैं। हालांकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसे केवल शरारती तत्वों की मानसिकता बताई और किसी प्रकार की अर्न्तकलह नहीं है।
ये भी पढ़ें
अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत