रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan Bollywood superstar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (01:03 IST)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार - Salman Khan Bollywood superstar
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कथित रूप से धमकी देने के लिए उत्तरप्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शाहरुख गुलाब नबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था। वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके 'गॉडफादर' बनें।
 
 
पुलिस के अनुसार शेरा ने 6 अक्टूबर को फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नंबर मांगा। अधिकारी ने बताया कि जब निजी सहायक ने नंबर देने से इं कार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवंबर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन किया और अभिनेता का नंबर मांगा। उसने दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि सलीम खान ने सलमान का नंबर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी।
 
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरीश अनावकर ने बताया कि पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और शेरा को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेरा को सोमवार को मुंबई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उसे 22 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।