शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Robbery
Written By
Last Modified: इन्दौर , बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (00:03 IST)

मार्केटिंग मैनेजर के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

मार्केटिंग मैनेजर के साथ हुई लूट का पर्दाफाश - Robbery
इन्दौर। स्थानीय पुलिस ने मार्केटिंग मैनेजर रजनीश जैन के साथ 4 लाख 59 हजार की लूट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है। 
रामचंद्र नगर, एरोड्रम रोड के रजनीश जैन ने रिपोर्ट लिखाई थी कि वह विमसर प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर है। जब वह विभिन्न व्यापारियों से रुपए कलेक्शन करके अपनी मोटरसाइकल से जा रहा था, तब दौलतगंज के पास उसे लूट लिया गया। 
 
रजनीश के मुताबिक घटनास्थल पर एक मोटरसाइकल चालक अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था। उसने सामने मोटरसाइकल लगा दी तथा पीछे से किसी व्यक्ति ने मेरे ऊपर बोरी डाल दी, जिससे वह मोटरसाइकल सहित नीचे गिर गया तथा तीसरा व्यक्ति मोटरसाइकल पर रखा बेग छीनकर भाग गया। इस बैग में 4 लाख 59 हजार रुपए थे। 
 
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अप क्र 116/15 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। लूट की इस घटना के बाद तत्काल बाद डीआईजी राकेश गुप्ता, एसपी (पूर्व) ओपी त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। 
 
साक्षों के आधार पर एवं संदेहियों की सीडीआर, घटनास्थल से प्राप्त सीसी टीवी फुटेज एवं मुखबिर   की सूचना के आधार पर घटना के समय संदेहियों की मोबाइल की टावर लोकेशन से उपस्थिति घटनास्थल के पास ही पाई गई थी। 
 
इस दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना में अकबर व वसीम शामिल हैं। अकबर ने लूट में अपनी मोटरसाइकल का उपयोग किया है। इस सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्‍मद अकबर उर्फ लल्लु पिता मोहम्‍मद अनवर उम्र 25 साल निवासी 161 साउथ तोड़ा इंदौर तथा वसीम उर्फ हकला पिता शेख अकरम उम्र 25 साल निवासी 24 कबूतरखाना इंदौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 
 
आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो दौलतगंज में उक्त लूट करना स्वीकार किया। मोहम्‍म्‍द अकबर से 30000 तथा एक देशी कट्टा एवं आरोपी वसीम से 20000 रुपए व एक चाकू जप्त किया गया। शेष लूटी गई रकम के बारे में अकबर एवं वसीम ने बताया कि वह इम्मु उर्फ इमरान के साथ फरार हो गया है। 
 
इस बात की भी संभावना है कि आरोपियों के साथ अन्य बदमाश भी घटना में शामिल हो सकते हैं।  इस संबंध में भी आरोपियों का रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। (वेबदुनिया न्‍यूज)