• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road Accident In Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 24 सितम्बर 2023 (17:18 IST)

Road Accident In Rajasthan : राजस्थान में 1 दिन में 4 सड़क हादसे, 10 की मौत, 34 घायल

Road Accident In Rajasthan  :  राजस्थान में 1 दिन में 4 सड़क हादसे, 10 की मौत, 34 घायल - Road Accident In Rajasthan
Road Accident In Rajasthan  : राजस्थान में 4 अलग अलग सड़क हादसों में 1 मासूम और 3  महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र में रविवार को राज्य परिवहन विभाग की बस ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दीं जिससे टेंपो सड़क पर बैठे तीन लोगों पर पलट गया।
 
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि टेंपो चालक आशिक (28) गुलाब देवी (35), मंगती जोगी (35), उसका पुत्र प्रियांशू (डेढ़ वर्ष), देवकीनंदन (35) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
 
नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में जीप और कैंपर (माल वाहक छोटा ट्रक) की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार तड़के एक ही परिवार के 10 सदस्य बुटाटी गांव से लौट रहे थे। रेन-मेड़ता मार्ग पर जीप की सामने आ रहे कैंपर से टक्कर हो गई, जिससे चंद्र प्रकाश (40) और स्वरूपी बाई (65) की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि डीडवाना-कुचामन में एक सडक हादसे में किशनगढ़-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर रविवार सुबह निमोद गांव के पास दो ट्रक की टक्कर के बाद उनमें भीषण आग लग गई, जिससे एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुरेंद्रपाल भील के रूप में हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले में शनिवार रात एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने के कारण एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित जालोर में आयोजित एक संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बाड़मेर के डेटाणी लौट रहे थे। सेहलऊ गांव के पास बस डंपर से टकरा गई, जिससे सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम (50) और छात्रा समीना (13) की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
 
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डेटाणी का दल प्रतियोगिता में भाग लेने जालोर के रानीवाड़ा गया था। छात्रों के साथ प्रधानाचार्य और तीन शिक्षक भी थे।
 
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज बाड़मेर में चल रहा है। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
UP : बदायूं, मेरठ में मुठभेड़ में 6 गो तस्कर गिरफ्तार, 2 को गोली भी लगी