शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RK Nagar Bypoll election
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (09:39 IST)

आरके नगर उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

आरके नगर उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान - RK Nagar Bypoll election
चेन्नई। तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर गुरुवार हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अन्नाद्रमुक, विपक्षी दल द्रमुक और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।
 
उत्तरी चेन्नई में स्थित इस सीट पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। लोग कुहासे और ठंड के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं। सुबह मतदान करने वालों में इस सीट से द्रमुक प्रत्याशी एन. मरूधु गणेश शामिल हैं।
 
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए आज का उपचुनाव अग्निपरीक्षा की भांति है क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। उपचुनाव के लिए हालांकि मैदान में 59 प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक, दिनाकरण धड़े और द्रमुक के बीच है।
 
अन्नाद्रमुक ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ई. मधुसूदन को मैदान में उतारा है वहीं दिनाकरण पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।
 
दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को अस्पताल के बिस्तर पर बैठा दिखाने वाला वीडियो कल जारी करने को लेकर दिनाकरण खेमा कटु आलोचनाएं झेल रहा है।
 
दिनाकरण के विश्वासपात्र पी. वेर्तिवेल ने यह वीडियो जारी किया। उनके इस कदम की अन्नाद्रमुक, द्रमुक और अन्य सभी ने एक सुर में आलोचना की है। पार्टी के जमीन से जुड़े नेता और द्रमुक प्रत्याशी मरूधु गणेश को इस चुनावी लड़ाई में छुपा रुस्तम माना जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गंगा का संरक्षण जरूरी, नहीं तो आने वाली पीढ़ी मांगेगी जवाब : योगी