शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. relied from Toll tax in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (18:59 IST)

खुशखबर! अब गुजरात में नहीं लगेगा टोल टैक्स

खुशखबर! अब गुजरात में नहीं लगेगा टोल टैक्स - relied from Toll tax in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज घोषणा की कि राज्य में कारों व छोटे वाहनों को 15 अगस्त से टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
पटेल ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर लिखा है, 'यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि 15 अगस्त से कारों व छोटे वाहनों को गुजरात में टोल टैक्स चुकाने से छूट रहेगी।'
 
वलसाड जिले के नानापोंधा गांव में पौधारोपण कार्य्रकम के अवसर पर पटेल ने कहा कि मध्यम वर्ग के हमारे भाई, बहन अपनी कारों में काम पर जाते हैं तो उन्हें टोल बूथ पर 100-150 रुपए देने पड़ते हैं। हमने उन्हें टोल टैक्स चुकाने में छूट देने का फैसला किया है। बड़े वाहनों पर टोल टैक्स लगता रहेगा।'
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में अनेक संगठन व राजनीतिक दल टोल टैक्स समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। (भाषा)