• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rasgulla stops marriage
Written By
Last Modified: उन्नाव , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (12:36 IST)

एक रसगुल्ले ने रोकी शादी, नहीं उठी दुल्हन की डोली...

एक रसगुल्ले ने रोकी शादी, नहीं उठी दुल्हन की डोली... - Rasgulla stops marriage
उन्नाव, कानपुर। अभी तक हमने विभिन्न कारणों से विवाह टूटने के कारण सुने होंगे, लेकिन संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जबकि शादी में ज्यादा रसगुल्लों के कारण शादी टूट गई हो।
 
14 अप्रैल को उन्नाव जिले के कर्मापुर के शिवकुमार की शादी कामिनी (नाम परिवर्तित) से हो रही थी, लेकिन इस बात को लेकर भयंकर विवाद हो गया कि एक बाराती ने एक और रसगुल्ला ले लिया।
 
बारात के आने के बाद सभी बारातियों को भोजन करने के लिए कहा गया और बफे सिस्टम के तहत एक अलग शामियाना लगाया गया। सभी लोग भोजन-व्यंजनों का मजा ले रहे थे कि एकाएक दुल्हन के एक रिश्तेदार और दूल्हा के चचेरे भाई मनोज के बीच विवाद हो गया। जो व्यक्ति मिठाई का इंतजाम करने को खड़ा था उससे कहा गया कि वह प्रत्येक बाराती को एक ही रसगुल्ला दे, लेकिन जब मनोज ने दो रसगुल्ले ले लिए और इस बात का लड़की के पक्ष वालों ने विरोध किया।
 
वाकयुद्ध और बाद में मल्लयुद्ध होने पर खाने का स्थान मुकाबले के मैदान में बदल गया। दू्ल्हे और दुल्हन के पिताओं को जब तक माजरा समझ में आता तब तक मामला आगे बढ़ गया था। नाराज मनोज ने अन्य बारातियों के साथ दुल्हन के पिता और संबंधियों को पीट दिया।
 
मामला पुलिस तक जा पहुंचा, गांव के बुजुर्गों ने मामला रफा-दफा करने के उपाय सुझाए लेकिन दुल्हन को यह बात नागवार लगी कि उसके पिता को पीटे जाने से नाराज होकर शादी की रस्में करने से मना कर दिया। दुल्हन की जिद के चलते शादी समारोह समाप्त कर दिया गया और दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने घर रवाना हुआ।
ये भी पढ़ें
सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ की लांचिंग, जानिए क्या होगी इसकी कीमत