मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ransom kidnapping
Written By
Last Updated :नागपुर , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (10:01 IST)

व्यापारी के बेटे का अपहरण, फिरौती में मांगे एक करोड़ रुपए

Ransom
नागपुर। लॉटरी का थोक व्यापार करने वाले एक व्यक्ति के 31 वर्षीय बेटे का यहां कथित रूप से दो लोगों ने अपहरण कर लिया और एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए उसकी हत्या कर दी गई। यह जानकारी आज पुलिस ने दी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक युवक की जली हुई लाश कल शहर की बाहरी सीमा के बुतीबोरी इलाके से मिली जिसकी बाद में पहचान राहुल अगरेकर के तौर पर की गई।  इस संबंध में दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।
 
लाकड़गंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष खांडेकर ने बताया कि सुरेश अगरेकर का बेटा राहुल अगरेकर मंगलवार सुबह जल्दी अपने घर से निकल गया था। दोपहर में उसके घरवालों को फोन आया कि राहुल का अपहरण कर लिया गया है। उसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी। खांडेकर ने बताया कि कल पुलिस को एक जली हुई लाश मिली थी।

आज उसकी पहचान राहुल के तौर पर हुई। अधिकारी ने बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं की पहचान दुर्गेश बोकड़े और पंकज हरोडे के तौर पर की गई है। दोनों आरोपी भी लॉटरी विक्रेता हैं। मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। (भाषा)