शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Madhav to meet with Mahbooba Mufti
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (14:30 IST)

पीडीपी प्रमुख से बात करेंगे राम माधव

पीडीपी प्रमुख से बात करेंगे राम माधव - Ram Madhav to meet with Mahbooba Mufti
नई दिल्ली। मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बारे में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए नई पहल के तहत भाजपा महासचिव राम माधव अगले सप्ताह पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से बात कर सकते हैं।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सईद के निधन के बाद 40 दिनों के शोक की अवधि अगले सप्ताह समाप्त हो रही है और इसके बाद माधव उनसे (महबूबा मुफ्ती) मुलाकात कर सकते हैं। माधव ने पीडीपी के साथ गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
 
पीडीपी चाहता है कि केंद्र सरकार कश्मीर केंद्रित राजनीतिक एजेंडे पर कुछ छूट दे जिसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम में छूट शामिल है जिसे पूर्व में भाजपा खारिज कर चुकी है।
 
पीडीपी केंद्र से राज्य के लिए और वित्तीय सहायता पर जोर दे रही है। क्षेत्रीय पार्टी को आशंका है कि भाजपा के साथ उसके गठबंधन से उसके जन समर्थन पर कुछ प्रभाव पड़ा है और वह अपने खोए आधार को अपने कोर एजेंडे को आगे बढ़ाकर हासिल कर सकती है।
 
सूत्रों ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री सईद का रूख जहां भाजपा के साथ गठजोड़ के प्रति उत्साहवर्धक रहा वहीं उनकी पुत्री का रूख अनिश्चित रहा है। (भाषा)