Delhi-NCR में बारिश, कई जगह ओले भी गिरे
एक तरफ जहां देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव भी दिखाई दे रहे हैं। कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल रही है। कई जगह ओले और कई जगह आंधी आने की भी खबर है।
दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम ने अचानक करवट ली। दिल्ली सहित नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल रही है। कई जगह ओले और कई जगह आंधी आने की भी खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात फिर बारिश हो सकती है। मौसम में बदलाव के कारण रविवार और सोमवार को मौसम बदलेगा। दिल्ली एनसीआर में ठीकठाक बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन 22 अप्रैल से फिर तापमान बढ़ेगा।
विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल इस मौसम में सामान्य है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पालम का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शहर में सबसे अधिक है। विभाग ने बताया कि राजधानी में आर्द्रता 36 से 58 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार राजधानी के कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।