गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raid at SSP house, found old notes
Written By
Last Modified: मुजफ्फरपुर/पटना , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (08:59 IST)

मुश्किल में एसएसपी, घर से मिले पुराने नोट

मुश्किल में एसएसपी, घर से मिले पुराने नोट - Raid at SSP house, found old notes
मुजफ्फरपुर/पटना। बिहार की विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) की एक टीम ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक कुमार के आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर आज छापेमारी में करीब 40 हजार रुपए नोटबंदी वाले पुराने नोट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए।
 
एसवीयू के महानिरीक्षक रत्न संजय ने बताया कि उक्त मामले में रविवार को पटना स्थित निगरानी के थाने में विवेक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
उन्होंने बताया कि विवेक कुमार के घर की तलाशी के दौरान अब तक 5.50 लाख रुपए नकद, 5 लाख रुपए के जेवरात और नोटबंदी वाले 45,000 रुपए के पुराने नोट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। तलाशी जारी है।
 
संजय ने बताया कि विवेक कुमार पर अपनी बचत से तीन गुणा अधिक आय इकट्ठा करने का आरोप था।
 
मुजफ्फरपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसवीयू की टीम के विवेक कुमार के आवास पहुंचने पर वहां के सभी सुरक्षा गार्ड को बाहर निकाल दिया गया।
 
विवेक के आवास में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए और घर के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इस छापेमारी में एसवीयू टीम में दो पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
 
एसवीयू की टीम विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर एवं पटना समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली के भी कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। विवेक कुमार भागलपुर में एसएसपी रहे थे। भागलपुर में भी कुछ लोगों पर एसवीयू की नजर है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस तरह फेक न्यूज का पता लगाएगा फेसबुक...