शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raghav Chadha's controversial statement regarding Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (19:18 IST)

राजनीति के 'राखी सावंत' हैं नवजोत सिद्धू, आप नेता राघव चड्ढा का कांग्रेस नेता पर तगड़ा प्रहार

राजनीति के 'राखी सावंत' हैं नवजोत सिद्धू, आप नेता राघव चड्ढा का कांग्रेस नेता पर तगड़ा प्रहार - Raghav Chadha's controversial statement regarding Navjot Singh Sidhu
चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तगड़ा प्रहार करते हुए उन्‍हें राजनीति का 'राखी सावंत' बता दिया।

दरअसल, राघव चड्ढा ने सिद्धू के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने कृषि कानूनों के तहत प्राइवेट मंडी को नोटिफाई किया। बाद में अलग सेशन बुलाकर केजरीवाल सरकार ने ड्रामा किया, ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

सिद्धू के इन आरोपों को जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि वो (सिद्धू) अचानक ऐसे समय में केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं। राघव चड्ढा ने ने कहा कि 'पंजाब की राजनीति की राखी सावंत, नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान से डांट पड़ी है। क्‍योंकि वे लगातार मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान दे रहे थे। ऐसे में अब वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं। कल तक इंतजार करिए, वह फिर कैप्‍टन के खिलाफ बयान देंगे।

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा था केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि के तीन काले कानूनों की नींव बादलों (शिरोमणि अकाली दल) ने रखी थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि अकाली दल के ब्लूप्रिंट से दिशानिर्देश लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ये तीनों काले कानून बनाए।

चड्ढा ने कहा कि मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।