शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Racing car, IIT student, Racing car K3
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (22:05 IST)

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने डिजाइन की रेसिंग कार

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने डिजाइन की रेसिंग कार - Racing car, IIT student, Racing car K3
कोलकाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर के छात्रों ने अपनी चौथी फार्मूला-1 रेसिंग कार के प्रोटोटाइप यानी प्रतिरूप को डिजाइन किया है। यह रेसिंग कार रूस में आयोजित होने वाली एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेगी।
 
आईआईटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के एक समूह ने ‘के-3’ नाम की यह कार बनाई है। यह कार इस साल सितंबर में आयोजित होने वाली ‘फार्मूला स्टूडेंट रशिया 2016’ नाम की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेगी। इस प्रतिस्पर्धा में करीब 30 टीमें हिस्सा लेंगीं, जिसमें दुनियाभर से 800 छात्र शामिल होंगे।
 
टीम की अगुवाई कर रहे केतन मूंधरा ने बताया, हमारी चौथी कार के-3 हमारी सबसे कम वजन वाली कार है। इसका वजन सिर्फ 220 किलोग्राम है। यह ईंधन के मामले में भी काफी किफायती है। के-2 से दो किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज हासिल हो रही थी, लेकिन के-3 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल रही है। हमने अपनी पांचवीं कार के-4 को डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया है। 
 
इसका निर्माण अगस्त 2016 में होना है। ‘टीमकार्ट’ आईआईटी-खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तहत एक छात्र परियोजना है जिसमें फार्मूला शैली की कारों की डिजाइनिंग और उनका निर्माण कार्य शामिल है। अब तक इस परियोजना के तहत चार ऐसी कारें बनाई जा चुकी हैं और चार प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी हैं। (भाषा)   
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में बारिश से उत्‍तर प्रदेश में नदियां उफान पर