शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (14:32 IST)

पंजाब में फिर आतंकवादी खतरा : प्रताप सिंह बाजवा

पंजाब में फिर आतंकवादी खतरा : प्रताप सिंह बाजवा - Punjab
चंडीगढ़। पंजाब में एक बार फिर आतंकवादी खतरा होने की आशंका जताते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि गुरदासपुर में सोमवार का आतंकवादी हमला केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के लिए सचेत होने का वक्त है।

बाजवा ने बताया कि राज्य में पहले से ही आतंकवाद का एक इतिहास रहा है। पूर्व में पंजाब स्याह दौर से गुजरा है। सोमवार की घटना बहुत गंभीर है। निश्चित रूप से पंजाब एक बार फिर आतंकवाद के खतरे में है। केंद्र और राज्य सरकारों को इसे बहुत ही गंभीरता से लेना होगा।

गुरदासपुर के पूर्व सांसद ने दावा किया कि खालिस्तानी तत्व एक बार फिर से एकजुट होने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रेस में खबर आई है कि पाकिस्तान में इस तरह के तत्वों पर भी उनकी एजेंसियों का दबाव है कि वह पंजाब जाएं और वहां पर समस्या पैदा करें।

उन्होंने दावा किया कि इस हमले को पंजाब में एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों और खालिस्तानी तत्वों के बीच एक समन्वित प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए तथा ऐसे में इस घटना को भारत सरकार को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

बाजवा ने दावा किया कि इससे एक बार फिर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती है। मुझे लगता है कि वहां जम्मू-कश्मीर के उग्रवादियों और खालिस्तानी तत्वों के बीच करीबी समन्वय हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ साल से खालिस्तानियों का समूह पाकिस्तान में प्रशिक्षण ले रहा है। उन पर सीमा पार जाने और पंजाब में समस्या पैदा करने का काफी दबाव है। (भाषा)