शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Progeny
Written By
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (17:07 IST)

गोवंश के अवशेष मिलने के बाद आगजनी तथा तोड़फोड़

गोवंश के अवशेष मिलने के बाद आगजनी तथा तोड़फोड़ - Progeny
जयपुर। राजस्थान के चुरु जिले में ओम कॉलोनी के एक घर में जमीन में दबे गोवंश के अवशेष मिलने के बाद गुरुवार रात गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपद्रव किया और एक ट्रक एवं निजी बस में आग लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हिंसा पर उतारू लोगों को खदेड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि गोवंश को मारकर घर में दबाने की घटना के बाद आरोपी आरिफ और उसकी मां को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद गोवंश के जीव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

चौधरी ने बताया कि उपद्रवियों ने मुख्य बाजार की सब्जी मंडी की कुछ कच्ची दुकानों में आग लगा दी और कई स्थानों पर पुलिस दल पर पथराव किया जिससे कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरएसी और स्पेशल टास्क फोर्स की 1-1 कंपनी को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। (भाषा)