बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. piosionous liquor kills 3 in gaziabad
Written By
Last Modified: गाजियाबाद , मंगलवार, 13 मार्च 2018 (14:10 IST)

गाजियाबाद में जहरीली शराब पीने से 3 मरे

piosionous liquor
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली सीमा से लगे एक इलाके में जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए। इस मामले में खोड़ा के थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह के मुताबिक यह घटना दिल्ली सीमा से लगी खोड़ा कालोनी के पास के इलाके की है। प्राथमिक जांच में जहरीली शराब का मामला नहीं लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ध्रुव दुबे, चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक, संदीप और अवनीश के रूप में की गई है। शराब पीने वाले कई बीमार लोगों का उपचार खोड़ा के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
 
योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में जहरीली शराब से हुई तीन लोगों की मृत्यु की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में जहरीली शराब का मामला नहीं लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
राम मंदिर पर श्री श्री को नेतृत्व का अधिकार नहीं