शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. People who can't live without beef should not come to Haryana: Anil Vij
Written By
Last Modified: अंबाला , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (08:44 IST)

मंत्री बोले, हरियाणा नहीं आएं गोमांस खाने वाले...

मंत्री बोले, हरियाणा नहीं आएं गोमांस खाने वाले... - People who can't live without beef should not come to Haryana: Anil Vij
अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि जो लोग गोमांस खाए बिना नहीं रह सकते उन्हें हरियाणा में आने की जरूरत नहीं है जहां कड़ा गोसंरक्षण कानून लागू है।
 
विज ने कहा कि कई देश हैं जहां भारतीय इसलिए नहीं जाते क्योंकि उस देश की खानपान की आदत उन्हें नहीं भाती।
 
उन्होंने कहा, 'हम कुछ देशों में नहीं जाते क्योंकि वहां के खानपान हमें नहीं भाते। इसी तरह जो लोग बिना गोमांस खाये नहीं रह सकते, उन्हें हरियाणा नहीं आना चाहिए।'
 
विज से पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार ने विदेशियों को राज्य में गोमांस के सेवन के लिए लाइसेंस-विशेष अनुमति जारी करने का विचार किया है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए राज्य में गोमांस सेवन के लिए विदेशियों को लाइसेंस या राहत देने की किसी भी योजना से इनकार किया था।
 
पहले खबर आई थी कि खट्टर ने कहा था कि वह राज्य में विदेशियों के लिए गोमांस पर लगी पाबंदी में ढील देने के लिए तैयार हैं।
 
विज ने पिछले साल गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की वकालत की थी और इस मुद्दे पर ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया था। (भाषा)